जल्द इलाज करवाने से 90 प्रतिशत तक कम हो सकता है कैंसर का खतरा
डॉ़ पांडे ने बताया कि बिमारी का जल्द से जल्द पता लगते ही तुरंत इलाज कराना ही इस बिमारी का सबसे बड़ा रोकथाम माना गया है। कैंसर की पहली स्टेज में ही अस्पताल पहुंचने वाले रोगी के बचने के 90 प्रतिशत चांस होते है। दूसरी स्टेज में इलाज करवाने वाले रोगी के बचने के 70 प्रतिशत। तीसरी स्टेज पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज के बचने के 50 प्रतिशत, वही आखिरी स्टेज पर पहुंचने वाले रोगी की जान बचने की संभावना केवल 20 प्रतिशत ही रहे जाती है। डॉ़ पांडे ने बताया कि कैंसर का पता लगते ही समय से इसका रोकथाम करने से इस जानलेवा बीमारी को खत्म किया जा सकता है।
कैसे हो सकता है कैंसर से बचाव
कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ़ केसी पांडे ने बताया कि अपने प्रतिदिन की जीवनशैली में सुधार लाना होगा। फिजिकल एक्सरसाइज को नियमित तौर पर करें, खराब खानपान की आदते में परिर्वतन करें, पौष्टिक भोजन जैसे फल और सब्जीयाें सेवन अधिक करें, संतुलित आहार लें, इसी के साथ शराब, टम्बाकू या अन्य नशीले पदार्थ के सेवन को पूरी तरह से बंद करने से ही कैंसर से छुटकारा मिलेगा।