18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

सिलांग में आपरेशन ड्यूटी के दौरान जिले का कुलदीप शहीद

 -रविवार को पैतृक घाट विजयनगर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

देहरादून  : रुद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की फलई निवासी 35 असम रायफल्स सिलांग में तैनात हवलदार 42 वर्षीय कुलदीप सिंह भंडारी आॅपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शौक की लहर दौड़ गई। रविवार को पैतृक घाट विजयनगर में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि कुलदीप एक बहुत ही मिलनसार मुदुभाषी नेक दिल इंसान था और सबकी मदद करने में सबसे आगे रहा करता था। वह अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी के साथ ही दो बच्चों को छोड़ गया है। कुलदीप के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से फलई गांव में सन्नाटा पसर गया है। केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने गहरा दुःख जताया। कहां कि देश की सेवा करते हुए कुलदीप ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।

ग्रामीण हरीश गुसांई, विजयपाल, महेन्द्र राणा, कमलधार तड़ियाल, महेन्द्र राणा, श्रीधर प्रसाद भट्ट, सर्वेश्वर दत्त भट्ट, कुंवर सिंह रावत, रमेश राणा, राकेश कंडारी, प्रताप सिंह राणा ने कुलदीप के शहीद होने पर दुख जताया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles