बनबसा (चंपावत): बनबसा एनएचपीसी स्थित केवि क्रमांक दो के बच्चों ने 22 से 24 जून तक देहरादून और हरिद्वार में आयोजित 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण समेत 11 पदक जीते हैं। स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ।
प्राचार्या रंजना बरफाल ने बताया कि केवि क्रमांक दो के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं। पांच खिलाड़ियों का चयन केवि संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है, जिनके नामों की घोषणा बाद में होगी। शारीरिक शिक्षक ललित नेगी ने बताया कि स्केटिंग में गुरप्रीत ने दो स्वर्ण और एक रजत, अंजलि कुमारी ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
खोखो अंडर.14 बालक वर्ग टीम ने रजत पदक और अंडर 17 बालक वर्ग टीम ने कांस्य पदक जीता। शतरंज में शिवम कुमार सिंह ने रजत और सूर्यांश ने कांस्य पदक लिया। ताइक्वांडो में दीपांशु जोशी ने रजत पदक और पलक कापड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहां आनंद मिश्रा, श्याम लाल, वंदना चैहान, बीपी सिंह, खेल प्रशिक्षिका मनीषा जोशी, सचिन, सतीश, मो. मुदस्सिर, सुमेरी लाल, श्वेता, सुनीता काला, पंकज आदि मौजूद थे।