21.4 C
Dehradun
Thursday, April 18, 2024

लाठीचार्ज के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का उपवास

हल्द्वानी। अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है। 2 दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया,उसके विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेसियों ने उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे।
उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए। इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है। सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है, जिससे युवाओं में खासा रोष है। कांग्रेस ने युवाओं से अपील की है कि युवा सेना की भर्ती में नहीं जाएं, जिससे सरकार को अपने इस योजना को वापस लेना पड़े। कांग्रेस ने सभी युवाओं से अपील की है कि अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करें. कांग्रेस युवाओं की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग उठाई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के 8 विधायकों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रीतम सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से ही मोदी सरकार भाषणों के जरिए लोगों को ठगती आ रही है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी का कहना है कि अगर सरकार ने बहुत विचार करने के बाद योजना को लागू किया है तो सरकार बताए कि उसने किसके साथ मंथन किया। सरकार को अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ ही देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles