जीपी परमार, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। उत्तरकाशी के चिन्याली सौड विकासखंड में बड़ी मणी गांव में गुलदार ने महिला को शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना धरासू रेंज की है। शनिवार शाम करीब 6 बजे घास लेने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ की धमक से
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला आंगन बाड़ी कार्यकत्री बताई जा रही है।
रेंज अधिकारी नागेंद्र रावत ने बताया कि मृतक महिला जंगल में घास लेने गई थी। तभी गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की शिनाख्त सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 के रूप में हुई। मृतक महिला के परिजनों को अनुमन्य राशि दी जाएगी, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जानी है।