उत्तराखंड में उत्तरकाशी के अंतर्गत खट्ठू खाल गांव के मथनाव तौक में शनिवार रात को को वज्रपात से 188 भेड़- बकरियों की मौत हो गई। जबकि कई बकरियां घायल हो गईं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को वारसू गांव निवासी भगत राम,संजीव सिंह क़रीब नौ बजे खाना खाने की तैयारी में थे, इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ के समीप आराम कर रही भेड़-बकरियां इस घटना का शिकार हो गई। जबकि कुछ बकरियाँ घायल हो कर छटपटाने लगी।
तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह चौहान ने मृत बकरियों की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मृत भेड़-बकरियों को अपने कब्जे में ले कर रविवार को पीएम कर पंचायत नामें की कार्यवाही की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति पर भेड़-पालकों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।