24 C
Dehradun
Tuesday, July 15, 2025

उत्तरकाशी में शनिवार रात बारिश के साथ गिरी बिजली,प्रशासन ने 188 बकरियों की मरने की पुष्टि की

 

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के अंतर्गत खट्ठू खाल गांव के मथनाव तौक में शनिवार रात को को वज्रपात से 188 भेड़- बकरियों की मौत हो गई। जबकि कई बकरियां घायल हो गईं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को वारसू गांव निवासी भगत राम,संजीव सिंह क़रीब नौ बजे खाना खाने की तैयारी में थे, इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ के समीप आराम कर रही भेड़-बकरियां इस घटना का शिकार हो गई। जबकि कुछ बकरियाँ घायल हो कर छटपटाने लगी।

तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह चौहान ने मृत बकरियों की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मृत भेड़-बकरियों को अपने कब्जे में ले कर रविवार को पीएम कर पंचायत नामें की कार्यवाही की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति पर भेड़-पालकों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles