रुड़की। रुड़की के सुनहरा में किराये का कमरा लेकर लिव इन में रह रहे प्रेमी युगल ने छत से कूद लगा दी। दोनों छत से गंभीर रूप से घायल हो गए।
लक्सर निवासी एक युवक रुड़की स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है । एक तलाकशुदा महिला भी उसके साथ फैक्ट्री में काम करती है। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा हैं।
उन्होंने सुनहरा गांव में किराये पर कमरा लिया हुआ है। दोनों के परिवार को इसकी जानकारी है। इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद भी चल रहा है।
इसी के चलते प्रेमी युगल ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया । युवक के पैर टूट गए हैं। जबकि महिला के सिर में चोट आई है। घायलों को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां से इन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।