12.3 C
Dehradun
Saturday, January 18, 2025

कुणाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अन्यों की तलाश जारी

रुड़की। भगवानपुर थाना पुलिस ने कुणाल उर्फ बाबू की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 8 नामजद सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रुड़की पोस्टमार्टम हाउस पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर चौराहे पर कुणाल उर्फ बाबू और दीपक सैनी पर करीब आधा दर्जन युवकों ने धारधार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें कुणाल की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई आशीष कुमार, निवासी इंदिरा विहार कॉलोनी, सुनहरा गंगनहर कोतवाली ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर रोहित राणा निवासी करौंदी, बंटी उर्फ बल सिंह निवासी खेड़ा बिलासपुर, सचिन कश्यप निवासी गैस प्लांट भगवानपुर, योगेश डीलर निवासी चोली सहाबुद्दीनपुर, शुभम राणा निवासी रुहालकी, शशांक निवासी रुहालकी, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर, बाहुबली उर्फ अमन निवासी रुहालकी समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी रोहित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अन्य आरोपियों के घर दबिश दे रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles