उत्तरकाशी के पुरोला में अतिवृष्टि के कारण कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने के कारण आठ दुकाने damage हो गयी है. जिनमे एटीएम मशीन की दुकान भी ढह गयी है.
SDM बड़कोट शालिनी नेगी मौक़े के लिए रवाना हो गयी है मगर नौगाँव पुरोला मार्ग जगह-जगह बंद है. SDM नेगी भी मार्ग बंद होने के कारण रास्ते में फ़ंसी हुई है. SDM ने ग्राउंड जीरो से यह जानकारी साझा की है।