देहरादून। मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। नैशनल हेल्थ मिशन ने सभी 13 जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा है। यह निर्देश NHM के मिशन अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने दीजिए।
दूसरी ओर चिकन पॉक्स (स्थानीय भाषा में छोटी-बड़ी माता भी कहते हैं) और मंकीपॉक्स के लक्षण समान होने के कारण मरीजों में काफी संशय बना हुआ है। इसकी वजह से कॉरॉनेशन अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन चिकन पॉक्स के मरीजों को दोनों बीमारियों के लक्षणों में अंतर समझा रहे हैं। ओपीडी में इन दिनों चिकन पॉक्स के रोजाना एक या दो मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि अन्य जनपदों में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मरीज नहीं आया है, जोकि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद समाचार है।