22.4 C
Dehradun
Monday, September 25, 2023

अब गैरसैंण पहुंचेगी पुरानी पेंशन बहाली देशव्यापी रथयात्रा

16 सितम्बर को गैरसैंण में जनसभा में उठेंगे मुद्दे

चमोली। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश भर में चलाई जा रही रथ यात्रा 16 सितम्बर को गैरसैंण पहुंचेगी। इसके बाद रथयात्रा अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी। पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा 16 सितम्बर को सुबह 10 से 11 बजे के चमोली जिले में प्रवेश करेगी।

यात्रा का स्वागत नगरासू में किया जायेगा। इसके बाद गौचर व कर्णप्रयाग में नुक्कड़ सभा की जाएगी। इसके बाद रथ यात्रा गैरसैंण पहुंचेगी। स्टेशन के पास सभा होगी व पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। गैरसैंण के बाद रथयात्रा चौखुटिया, अल्मोड़ा के लिए रवाना होगी।

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली के दिगंबर सिंह नेगी, मुकेश नेगी व महिपाल चौहान ने समस्त पदाधिकारी, ब्लाकों के समस्त पदाधिकारी व समस्त सदस्यों से कहा कि सामाजिक सुरक्षा के इस संवेदनशील और निर्णायक लड़ाई में अपना शत प्रतिशत सहयोग देते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। सदस्यों की एकजुटता और संघर्ष ही इस निर्णायक समय में लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकता है। रथयात्रा की सफलता के लिए अन्य कर्मचारी संगठनों से भी सहयोग की अपील की गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles