देहरादून। सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी किये जाने के बाद मंगलवार को राजीव भरतूरी ने एक बार फिर उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है। हालांकि कोर्ट के आदेश के बावजूद काफी खिंचा तानी देखी गई और इसने नाटकीय स्वरूप ले लिया।
राजीव भरतरी सुबह ही वन विभाग के कार्यालय पहुंच गये थे जबकी उत्तराखंड शासन की तरफ से लगातार विलंभ किया जा रहा था। तकरीबन साढ़े तीन घंटे के इंतजार के बाद भरतूरी को पदभार संभालने हेतू आदेश प्राप्त हुए।
राजीव भरतरी ने इसे प्रशासनिक अधिकारीयों की जीत बतायी। उन्होने कहा कि आगे आने वाले सभी प्रसाशनिक अधिकारीयों के लिए ये फैसला एक सीख की तरह होगा।