7.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

15 लाख की ठगी करने वाला ओडिशा से गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ ने 15 लाख रूपये की ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को ओडिशा से गिरफ्तार किया। इससे पूर्व इस गिरोह के सदस्यों को पंजाब, भोपाल व मुम्बई से गिरफ्तार किया जा चुका है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी स्पेशल टास्क फोर्स अजय सिंह ने बताया किं एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 मे प्राप्त हुआ था। जिसमें अकिंत कुमार निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को जीएलसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मे आनलाईन ट्रेडिंग की बात बताकर फर्जी बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर आनलाईन कुल पन्द्रह लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर ठगी की है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमे पूर्व मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जांच के दौरान मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुत्तफगणों का राऊरकेला जनपद सुन्दरगढ (ओडिशा) से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को राऊरकेला जनपद सुन्दरगढ (ओडिशा) व अन्य सम्भावित स्थानो में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से ठगों द्वारा पीडित को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि की खातो के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये मुकदमें में एक जाकी अहमद सिद्दिकी पुत्र स्व० शमून अहमद निवासी नौशाद खान ब्लाक सैक्टर कृ15 थाना व पोस्ट सैक्टर कृ15 राऊरकेला स्टील टाउनशीप एरिया जनपद सुन्दरगढ (ओडिशा) से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles