10.5 C
Dehradun
Thursday, February 6, 2025

दहशतः फिर किया बाघ ने दूसरे बाइक सवार पर किया हमला

रामनगर। बाघ के हमले के प्रत्यक्षदर्शी रहे जिप्सी के ड्राइवर मोहित ने बताया कि बॉबी जब सर्पदुली रेंज में उस जगह पहुंचा, जहां बाघ के हमले की एक घटना हो चुकी थी, तभी अचानक झाड़ी से निकलकर बाघ सामने आ गया। पलक झपकते ही उसने बॉबी पर हमला कर दिया, लेकिन बॉबी की किस्मत अच्छी थी क्योंकि जिप्सी में बैठे लोगों ने शोर मचाया और जिप्सी को बाघ की तरफ तेज़ी से दौड़ाया। जिप्सी बाघ तक पहुंच पाती, उसके पहले ही बाघ गायब हो गया।
यह घटना नैनीताल ज़िले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की है। ढिकाला ज़ोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है, लेकिन इस ज़ोन के बन्द होते-होते कॉर्बेट प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। यहां के सर्पदुली रेंज में एक बाघ लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। 15 जून से 17 जून तक 2 बाइक सवारों पर यह बाघ हमला कर चुका है। इन हमलों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है। 15 जून को कॉर्बेट में मज़दूरी करने वाले खलील अहमद पर तब हमला हुआ, जब वह रेंज में चल रहे एक निर्माण कार्य में जाल बांधने के काम के लिए जा रहा था। तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया और मानपुर ठाकुरद्वारा के रहने वाले खलील की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को फिर उसी जगह बाघ ने एक बीट वॉचर बॉबी चंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles