केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उत्तराखंड के बजाय मेरठ, मुरादाबाद व बरेली आवंटित कर दिया गया है। इसका अभिभावकों समेत भाजपा जिलाध्यक्ष ने विरोध जताया और छात्रों का परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत व राष्ट्रीय हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नवीन पंवार ने डीएम पौड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा आठ जून को होनी है। आवेदन फार्म भरते समय छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र देहरादून व पौड़ी भरा था लेकिन छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के निकटतम परीक्षा केंद्र की बजाए उत्तरप्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद व बरेली का परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिया गया। ऐसे में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं की मुसीबत बढ़ गई है। उन्होंने सीएम से परीक्षा केंद्र देहरादून व पौड़ी में बनाने की मांग की।