चमोली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड में मौजूद हैं। पीएम ने केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
Uttarakhand | Like Bharatmala and Sagarmala connectivity projects, work for Parvatmala is underway under which a big network of ropeway projects are being built across Uttarakhand & Himachal Pradesh: PM Modi at Mana village pic.twitter.com/4mPkYehBFn
— ANI (@ANI) October 21, 2022
पीएम ने माणा गाँव का महत्व बताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला। माणा की मिट्टी और जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। कहा कि मैं राज्य में नई सरकार बनने के बाद सार्वजनिक कार्य में पहली बार आया हूं। 21वीं सदी में भारत निर्माण के प्रमुख स्तंभ अपनी विरासत पर गर्व व विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज उत्तराखंड इन दोनों पर कार्य कर रहा है। परमात्मा ने जो काम दिया है वह मुझे करना होता है। यहां मुझे दो रोपवे के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।
माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।