देहरादून। UKSSC पेपर लीक मामले में कुमाऊँ मंडल से पिछले 24 घंटों में एक दर्ज़न लोग गिरफ्तार हुए। अब गिरफ्तार लोगों में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल अमरीश गोस्वामी भी शामिल हैं। एसटीएफ़ ने पुलिसकर्मी को भी गिरफ़्तार कर लिया। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल 35.89 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है।