देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आबकारी विभाग में 9 उपनिरीक्षकों और 2 लिपिक सँवर्ग के कर्मियों को आबकारी निरीक्षक पद पर प्रमोशन मिल गया है। जिसमें लिपिक सँवर्ग के समरवीर बिष्ट भी शामिल है। आयुक्त आबकारी हरीश चंद सेमवाल ने प्रोन्नत कार्मिको के आदेश जारी किए हैं।