24.2 C
Dehradun
Saturday, September 23, 2023

बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ का पानी एयरपोर्ट में घुसा, यहां एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला

एसडीआरएफ ने कालूवाला में बचाव और राहत कार्यों की अगुवाई की। जेसीबी की मदद से पानी की दिशा बदली गई। यमुनोत्री राजमार्ग पर भी भारी मलबा आ गया है।

बीती रात भारी बारिश ने जौलीग्रांट क्षेत्र में नदी नाले उफान कर दिए, जिससे कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। जब भारी बारिश हुई तो एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुस गया। साथ ही, एयरपोर्ट रोड पर फुटपाथ पर लगी रेलिंग ने कई स्थानों पर चोट पहुँचाई।

बाढ़ ने कालूवाला ग्राम सभा को सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया है। यहां थानों वन रेंज से पहली बार बाढ़ का पानी और मलबा घरों में घुस गया। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण लोग पूरी रात जागते रहे। 11 केवी की लाइनों और मार्ग पर लगभग आधा दर्जन जंगल के सागौन के पेड़ गिर गए। जिससे विद्युत पोल भी टूट गए।

पेड़ गिरने से बिजली लाइन और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई

ग्राम प्रधान पंकज रावत ने एसडीआरएफ को जानकारी दी। बाद में एसडीआरएफ ने कालूवाला में बचाव और राहत कार्यों का नेतृत्व किया। जेसीबी की मदद से पानी की दिशा बदली गई। वहीं विद्युत लाइनों और सड़क पर गिरे पेड़ों को काटना शुरू हुआ।

प्रधान ने कहा कि पास की दूसरी ग्रामसभा बड़ोवाला के भंगलाना गांव में भी पानी ने भारी नुकसान किया है। दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी और मलबा घुस गया। जो लोगों को परेशान कर दिया। धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग कल्याणी के निकट मलबा आने से बंद हो गया है। NHC विभाग की JCB मौके पर रास्ता खोला जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles