14.5 C
Dehradun
Tuesday, March 21, 2023
spot_img

BIG BREAKING हर्षिल घाटी। वॉर मेमोरियल में सेना के जवानों को लगा करंट, 1 की मौत 3 गंभीर घायल।

UTTARKASHI NEWSः  उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल छावनी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक हाईटेंशन तार के कंरट की चपेट में आ गए। जिसमें एक जवान की करंट से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर हर्षिल छावनी में तैनात 11वीं बटालियन जम्मू एंड काश्मीर लाइट इनफेंट्री (जेकलाई) की एक टीम बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी में जुटी थी।। शाम के समय अचानक तेज हवा के साथ आंधी तूफान आया और टेंट ऊपर की ओर उठ गया। इससे टेंट का पाइप हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिसको पकड़े जवान करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में राइफल मैन करन आजाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चुकेरा, तहसील महानपुर, जिला कथुवा जम्मू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी बटालियन के ही पवन कुमार पुत्र सजे सिंह, विशाल शर्मा पुत्र स्व. राजकुमार, तथा गणेश राज कुमार घायल हो गए। डा. निकिता ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

थाना कोतवाली के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।
इस हादसे की सूचना मिलने पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सैनिको का हाल जाना।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,744FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles