देहरादून। देहरादून में नगर व देहात क्षेत्र में मॉडिफाईड व रेट्रो साईलेंसर लगाकर वाहन चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने सितम्बर महीने में अभियान के तहत 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। इनमें से 600 वाहन सीज किए गए।
कार्यवाही में यातायात पुलिस ने 419 वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में दाखिल किए गए। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जल्द ही मॉडिफाईड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस की ओर से कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बन्ध में सख्त नियम व कानून बनाए जाने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। भविष्य में मॉडिफाईड साईलेंसर संचालित वाहन चालकों एवं दुकानदारों के विरुद्ध लोक मार्ग या पथ-प्रदर्शन मार्ग में सकट या बाधा कारित करने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।