समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के दिग्गज नेताओं की जुबान फिसलती रही। किनी ने संहिता को संगीता, तो किसी ने आचार संहिता बताया। इस पर विपक्ष के विधायकों ने भी चुटकी लेते हुए खूब ठहाके लगाए।
सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक सदन में पेश किया। विपक्ष की मांग पर सदन की कार्यवाही ढाई घंटे तक स्थगित की गई। दो बजे सत्र शुरू हुआ। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यूसीसी विधेयक के प्रावधानों की सदन को जानकारी दी।
इस दौरान समान नागरिक संहिता पर भी उनकी जुबान फिसल गई और संहिता को आचार संहिता कह गए। वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी यूसीसी पर बोलते हुए संहिता को संगीता बता दिया। इस पर विपक्ष के विधायकों ने चुटकी ली। इसके अलावा विधायक बंशीधर भगत भी यूसीसी को लेकर विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठा रहे थे। उनके समान आचार संहिता कहने पर विपक्ष विधायकों ने भी घेर लिया।