14.6 C
Dehradun
Tuesday, March 21, 2023
spot_img

गांव की तस्वीर बदलने में जुटीं है ग्राम प्रधान तनुजा चौहान

उत्तरकाशी। सच्चे मन और दिल लगाकर कोई भी काम किया जाए तो सफलता कदम चूम लेती है। उत्तरकाशी जिले के डुडा विकास खंड की ग्राम पंचायत थाती की ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की ऐसी ही कहानी गढ़ी है। उनके सामने संकट और चुनौतियां आती रहीं, जिनका वह डटकर मुकाबला करती रहीं। जीवन भर घर और चौका-चूल्हा संभालने वाली तनुजा की मेहनत ने गांव में विकास के नए आयाम गढ़े हैं।

विकास खंड ड़ुण्डा से 13 किमी लगभग 1200 आबादी वाली ग्राम पंचायत थाती की ग्राम प्रधान तनुजा देवी हैं। तनुजा ने चार साल पहले 2019 में कुर्सी संभाली थी। वह कुछ दिनों में ही प्रधानी के तौर-तरीकों को समझ गईं और गांव के विकास के लिए उन्होंने एक के बाद एक काम करने शुरू कर दिए। गांव के लोगों के सुख-दुख में शामिल होने से लेकर उनकी पेंशन, आवास आदि बनवाने के लिए रात-दिन एक कर दिया। अब गांव के मार्ग चमाचम है। पानी की कोई दिक्कत नहीं है।

गांव की स्थिति

660- महिलाएँ

540-पुरुष

मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के इन बिंदुओं पर है फ़ोकस।

  • गाँव के रोड को पक्का करना,उनका रख रखाव करना,
  • पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना,
  • सिंचाई के साधन की व्यवस्था,
  • गाँव में स्वच्छता बनाये रखना,
  • गाँव के सार्वजनिक स्थानों पर लाइट्स का इंतजाम करना,
  • कृषि को बढ़ावा देने वाले प्रयोगों प्रोत्साहित करना,
  • गाँव में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना,
  • स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना,
  • गाँव की सड़कों और सार्वजनिक स्थान पर पेड़ लगाना,
  • गाँव में भाई चारे का माहौल बनाना,
  • आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करना,
  • मत्स्य पालन को बढ़ावा देना आदि।

प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत खुद को जोड़ा और शौचालय बनवाए। ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। ग्राम व क्षेत्र के लोग भी विकास कार्य के लिए इस महिला प्रधान तनुजा चौहान की प्रशंसा कर रहे हैं।

मेरा लक्ष्य है कि सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत जो भी धनराशि गांव के विकास के लिए मिलती है, उसका सही ढंग से उपयोग हो। साथ ही लीक से हटकर भी कार्य हों, ताकि गांव में हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से मैं निरंतर प्रयासरत हूं।’

-तनुजा चौहान, प्रधान थाती, ब्लाक डुंडा (उत्तरकाशी)

देश के प्रथम सीडीएस का ननिहाल है थाती

देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत का ननिहाल थाती गांव में ही है। सितंबर 2019 में जनरल रावत पत्नी के साथ थाती गांव पहुंचे थे। इससे पहले जनरल रावत 2004 में भी थाती आए थे। ग्राम प्रधान तनुजा ने गांव को जाने वाले रास्ते के प्रवेश स्थान पर जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार का निर्माण शुरू करवाया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,744FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles