12 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024

झील में शव मिलने से सनसनी

श्रीनगर। जल विद्युत परियोजना की झील में शव मिलने से परियोजना में काम करने वाले लोगों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर चौरास से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बड़ी जद्दोजहद के बाद शव को झील से बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
श्रीनगर में शनिवार सुबह से तेज बारिश होने के कारण एसडीआरएफ को शव निकालने में काफी दिक्कतें आई। एसडीआरएफ जवान पहले राफ्ट की मदद से झील में उतरे। फिर गोताखोरों ने जैसे तैसे शव को झील से बाहर निकाला। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई हो है। पुलिस ने शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।चौरास के चौकी इंचार्ज टीकम वर्मा ने बताया शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। आस-पास के सभी थानों में शव की फोटो पहचान के लिए भेज दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles