17.7 C
Dehradun
Thursday, March 23, 2023
spot_img

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के छात्र धरने पर बैठे, फीस बढ़ोतरी का विरोध

देहरादून।एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2018 बैच के छात्र कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।कॉलेज प्रशासन व पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माने।छात्र फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।छात्रों का कहना है कि उनका कोर्स समाप्ति की ओर है।अब बस इंटर्नशिप बचती है।पर कॉलेज प्रशासन ने एकाएक फीस बढ़ा दी है।उन्हें पांच साल का अतिरिक्त शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है।यह कुल तकरीबन 37 लाख तक बनता है।किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम दे पाना मुमकिन नहीं है।शुल्क न दे पाने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन उन्हें इंटर्नशिप न करने की धमकी दे रहा है।उन्होंने प्राचार्य व अन्य लोग के सामने अपनी समस्या रखी पर कोई सुनने को तैयार नहीं है।इधर कॉलेज प्रशासन के अनुसार शुल्क संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था।कोर्ट से निर्णय होने के बाद ही फीस बढ़ाई गई।छात्रों को विकल्प दिया गया है कि वह छह किश्त में पैसा जमा कर दें।जिसके वह पोस्ट डेटेड चेक दे सकते हैं।इसके अलावा वह कोर्ट जा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,742FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles