देहरादून। यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जगदीश गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट आफिस गनाई चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। जगदीश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। जगदीश ने अपने क्षेत्र और आसपास के अभ्यर्थियों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।