देहरादून। एसडीएम चम्पावत अनिल चन्याल हिमाचल के शिमला में हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फोन कर चम्पावत के डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी को दी है। एसडीएम के मिलने के बाद चम्पावत से देहरादून तक के अफसरों ने राहत की सांस ली है। चम्पावत एसडीएम अनिल चन्याल शनिवार शाम अचानक गायब हो गए थे। इसकी पता तब चल पाया जब डीएम की बैठक में एसडीएम नही पहुँचे।
खोजबीन की तो पता चला उनका सरकारी फोन आवास पर है और निजी फोन बंद आ रहा है। इसके बाद हल्द्वानी उनके परिवार से संपर्क किया तो वहां भी चम्याल नहीं मिले। देर शाम चम्पावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। रातभर चम्पावत पुलिस एसडीएम को तलाशती रही थी।
काफी तलाशने के बाद भी पुलिस टीम को लापता एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह एसडीएम ने खुद डीएम, एसपी को फोन कर शिमला में होने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से चन्याल शिमला चले गए थे। बुधवार से वह फिर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।