शिक्षक रमेश कोहली को मिलेगा राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान
उत्तरकाशी। एससी-एसटी एम्लॉयज फैडरेशन के जिलाध्यक्ष रमेश कोहली को इस वर्ष का बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान मिलेगा। भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयन समिति ने रमेश कोहली के कार्यो को देखते हुए उनका चयन किया है। उन्हें यह सम्मान आगामी 10 व 11 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से प्रदान किए गए जाने वाले बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान 2023 की चयन समिति ने उनके कार्यो को देखते हुए और वंचित वर्गों में की गई समाज सेवा के दृष्टिगत उनका चुनाव इस सम्मान के लिए किया गया।
रमेश कोहली पेशे से राजकीय शिक्षक हैं और विकास खंड चिन्यालीसौड़ के जीआईसी में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हैं।
- Advertisement -