14.2 C
Dehradun
Tuesday, November 12, 2024

फिल्म सैम बहादुर का टीजर जारी, विक्की कौशल का दिखा एकदम अलग अवतार

विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा में थी। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दर्शकों के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।

1.26 मिनट का यह टीजर बेहद दमदार नजर आ रहा है. एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी इज्जत…. और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है। इस डायलॉग के साथ शुरू होता है सैम बहादुर का दमदार टीजर। टीजर में फिल्म के हीरो विक्की कौशल दमदार अभिनय में नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल एक इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल के किरदार में खूब जच रहे हैं।

टीजर में सैम बहादुर की दमदार डायलॉग डिलीवरी से लेकर शानदार अभिनय तक, सभी काबिल-ए-तारीफ है. वहीं टीजर में फातिमा सना शेख की भी छोटी सी झलक देखने को मिली, जो फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा ने भी अच्छा काम किया है। बता दें कि बीते दिन फिल्म के नए पोस्टर के साथ विक्की कौशल ने फिल्म के टीजर की घोषणा की थी। तभी से फिल्म के टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

सैम बहादुर की कहानी साल 1971 के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की है। इस जंग के दौरान भारत के पहले फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ सैम मानेकशॉ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह फिल्म इन्ही की कहानी पर आधारित है। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से उन्होंने अपना जान पर खेलकर देश की रक्षा की थी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles