घनसाली(टिहरी)। तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर नगर पंचायत भवन बनाने का रास्ता साफ कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने भवन निर्माण पर लगाई गई प्रतिबंध को हटाया है। इससे घनसाली नगर पंचायत का पार्किंग और कार्यालय भवन जल्द ही शुरू हो सकेगा। 2017 में नगर पंचायत को तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर एक करोड़ 14 लाख रुपये का कार्यालय भवन और पार्किंग निर्माण की अनुमति मिली थी। 2021-22 में निर्माण शुरू हुआ।
लेकिन जमीन विवाद के कारण एक स्थानीय व्यक्ति ने हाईकोर्ट से भवन और पार्किंग निर्माण पर रोक लगा दी थी। इस बीच की जांच में जमीन का नाम नगर पंचायत था। जिससे 26 जुलाई 2023 को हाईकोर्ट ने नगर पंचायत भवन और पार्किंग निर्माण पर लगाई गई रोक हटा दी। नगरपालिका अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण ने कहा कि जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। संवाद