32.2 C
Dehradun
Thursday, March 28, 2024

बग्वाल मनाने अपने गांव पहुंचे महेंद्र भट्ट, लोगों के साथ भैलु खेल पुरानी यादों को किया ताजा।

देहरादून। भाजपा ने लोकपर्व इगास बग्वाल प्रदेश स्तर पर व्यापक स्वरूप में धूमधाम से मनाया । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट अपने चमोली स्थित गांव में ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस पर्व में शामिल हुए । वहीं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट समेत पार्टी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित इगास कार्यक्रमों में शिरकत की ।

संगठन स्तर पर उत्तराखंडी समर्द्ध परम्परा व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इगास बग्वाल कार्यक्रमों के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट अपने गांव ब्राह्मण थाला में मौजद रहे । इस अवसर पर आयोजित बग्वाल पर्व उन्होंने बेहद परम्परागत तरीके से स्थानीय लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रयासों एवं सांस्कृतिक चेतना के चलते इस लोकपर्व की लोकप्रियता विगत कुछ वर्षों के मुकाबले काफी बढ़ी है । इसी क्रम में इसे और अधिक दिव्य भव्य और व्यापक स्वरूप देने की कोशिश भाजपा संगठन ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इस वर्ष की है । नई पीढ़ी के मध्य भी यह पारम्परिक त्यौहार अधिक से अधिक लोकप्रिय हो इसके लिए पार्टी प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान के संयोजन व कार्यक्रम जिला प्रभारियों के समन्वय से प्रदेश भर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया गया । उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में एक मिशन के तहत इस लोकपर्व को और अधिक पैमाने पर जनसहभागिता से पार्टी स्तर पर मनाया जाएगा । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट समेत पार्टी सांसदों, विधायकों व प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान समेत पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न इगास कार्यक्रमों में शिरकत की।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles