10.5 C
Dehradun
Thursday, February 6, 2025

राजधानी में तीन घरों में लूटपाट की वारदात से हड़कंप

देहरादून। थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर और बनिया वाला इलाके में शनिवार तड़के एक साथ तीन घरों में ताबड़तोड़ धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार, तीन हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर से कीमती सोने के जेवरात और नकदी लूट ली।
घटना शनिवार तड़के लगभग 3.00 बजे के आसपास की है. सबसे पहले हथियारबंद बदमाशों ने गोरखपुर इलाके में दो घरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने मकान के दरवाजे की जाली काटी। इसके बाद घर में दाखिल हुए. घरवालों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। बदमाशों ने सबसे पहले महिलाओं और बच्चे को कमरे में बंद किया. घर में दो महिलाएं मौजूद थीं। वीना देवी और उनकी मां सीमा वर्मा. उनके साथ उनका भांजा भी था। वहीं, गोरखपुर चौक के पास ही बदमाशों ने एक और घर को लूटा। तीसरी घटना गोरखपुर चौक से कुछ दूरी पर स्थित बनियावाला इलाके की है। यहां एक घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां नितिन नाम के एक युवक के घर पर भी चोरी हुई। जिस वक्त चोरी हुई नितिन गहरी नींद में था। उसने सुबह इसका पता चला. एक साथ तीन घरों में तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा चोरी और लूटपाट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बसंत विहार पुलिस और सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पंत जांच पड़ताल और बदमाशों की तलाश में जुटे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles