16.3 C
Dehradun
Monday, March 27, 2023
spot_img

हरिद्वार में हिस्सेदारी को लेकर विवाद प्रोपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी को गोलियों से छलनी किया, आरोपी फरार जानें क्या है मामला।

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में चर्चित अमरदीप चौधरी की उसी के पार्ट्नर और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर पर दो गोलियां दागी। अमरदीप के सगे भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन वे बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप चौधरी पहले हरिद्वार जिलेसे भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरदीप पर खनखल थाने में अलग-अलग अपराधों में भी केस दर्ज है।

 

रविवार की रात करीब 11:30 बजे जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर घर बुलाया था। अमरदीप मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू राठी के साथ ओलिविया स्कूल के पास स्थित राजकुमार के घर पहुंचे। वहां राजकुमार के दोनों बेटे पहले से ही मौजूद थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से मेला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की माने तो पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles