पौड़ी। नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे दिवंगत अंकिता भंडारी के गांव पहुंचकर उनके माता-पिता से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।डीएम,एसएसपी ने अंकिता के परिजनों को अपना संपर्क नम्बर देक़र कहा कि जिला प्रशासन अंकिता के परिजनों की मदद के लिए मौजूद हैं।
जानिए अंकिता हत्याकांड के बारे में
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की यह घटना है. यहां गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी. मामला सामने आने के बाद रिसॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी.
राजस्व पुलिस ने सिविल पुलिस को मामला हस्तांतरण किया. फिर सिविल पुलिस ने 22 सितंबर को अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए तीनों आराोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था. उसके बाद 24 सितंबर को चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद हुआ था.