DEHRADUN: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने पर उत्तराखंड कांग्रेस के नेता बेहत उत्साहित हैं। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जानकारी दी कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया। सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया, परंतु जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति को नकार भाजपा को मुंह तोड़ जबाब दिया है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, नफरत, ध्रुवीकरण अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे की हार और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है। ये लोकतंत्र और सत्य की जीत है।
वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा थैंक्यू कर्नाटक, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते। थैंक्यू_हिमाचल। विधानसभा चुनाव में संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का एक मौका हमारे पास भी आया था, लेकिन हम उस मौके को गंवा बैठे। मगर हिमाचल ने उस मौके को लपक लिया और जब 2024 का काउन-डाउन शुरू होगा और परिणाम आएंगे। हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है, उसको भी याद किया जाएगा।
#WATCH | Congress wins 103 seats and leads on 33 more as the counting continues. BJP wins 50 and leads on 14 others as counting continues.
Congress has secured 43.11% of the total vote share so far. #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/KSk4jfqxes
— ANI (@ANI) May 13, 2023