देहरादून। उत्तराखंड शासन ने यूकेएसएससी के सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। और संयुक्त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दे दिया।वीडीओ भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष एस. राजू ने हाल ही के दिनों त्यागपत्र दे दिया था।
इस पूरे प्रकरण में अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों में शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर देहरादून)। मनोज जोशी (बर्खास्त पीआरडी जवान)। गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)। मनोज जोशी (न्यायिक कर्मचारी सितारगंज)। अभिषेक वर्मा (कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)। दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)। भावेश जगूड़ी (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)। दीपक शर्मा, अंबरीष कुमार (ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी)। महेंद्र चौहान (न्यायिक कर्मचारी नैनीताल)। हिमांशु कांडपाल (न्यायिक कर्मचारी रामनगर)। तुषार चौहान, गौरव चौहान (अपर निजी सचिव लोनिवि)। सूर्य प्रताप सिंह (अपर निजी सचिव न्याय विभाग)। पीटीआई तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरदून निवासी)