29.2 C
Dehradun
Thursday, October 3, 2024

राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ के विजयी प्रतियोगी गोवा में दिखाएंगे जलवे

गोवा में 8 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘रेड रन’’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन, 10 किमी की होगी दौड़
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ अजय कुमार, अपर परियोजना निदेशक, यूसेक्स एवं  राजेश ममगाईं प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने किया। मैराथन प्रतियोगिता में 17-25 वर्ष तक के 200 छात्र/छात्राओं (110 छात्र एवं 90 छात्राओं) ने हिस्सा लिया। मैराथन प्रतियोगिता ब्रह्मकमल चौक (राजपुर रोड), कैनाल रोड, एच0पी0 पेट्रोल पम्प, एन0आई0ई0पी0वी0डी0, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दरबाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चौक पर समाप्त की गयी।
‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र प्रियांशु, आदर्श यादव, मयंक राठौर,  अभिषेक कुमार, अभय कुमार एवं चिराग चौहान ने क्रमशः  प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व छठा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सुश्री सोनिया, सुश्री अमीषा, सुश्री गौरी, सुश्री अंजली, सुश्री तनुश्री चौहान एवं सुश्री सपना यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एव छठा स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान के महिला एवं पुरुष विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता के पुरुष विजेता प्रियांशु एवं आदर्श यादव तथा महिला वर्ग की सोनिया एवं अमीषा ने  8 अक्टूबर, 2023 को गोवा की राष्ट्रीय मैराथन में हिस्सा लेंगे।
मैराथन प्रतियोगिता में  राजेश मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, लोकेश एथलेटिक्स कोच,  अवतार सिंह, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, देहरादून अखिलेश कोठारी, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, बी0एम0 रावत, बॉक्सिंग कोच, खेल विभाग,  रविन्द्र मेहता, बेस बॉल कोच, खेल विभाग, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सहयोगी टीआई एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles