12.3 C
Dehradun
Saturday, January 18, 2025

धामी सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार के मंत्रियों का नौकरशाही पर हमलावर रुख अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी नौकरशाही के रवैया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। धामी सरकार के 100 दिनों में विफलता पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नौकरशाही पर बड़ा तंज कसा है। यही नहीं, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मनाए जा रहे उत्सव को भी यशपाल आर्य ने जनता को गुमराह करने वाला बताया है।
इससे पहले सरकार के खुद कुछ मंत्री नौकरशाही के रवैये पर अपनी नाराजगी जता चुके है। सरकार में अधिकारियों के खिलाफ लामबंद होते मंत्रियों के बीच अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी मंत्रियों की इन बातों का समर्थन कर दिया। यशपाल आर्य ने दो टूक कहा कि उत्तराखंड में कुछ अधिकारियों की लॉबी काम कर रही है और यही लोग भी सरकार चलाती हैं। ये अधिकारी इतने ताकतवर हो चुके हैं कि सरकार को वह कुछ नहीं समझते. यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को अभी काम करने के लिए कम से कम 1 साल का वक्त दिया जाना चाहिए। लेकिन जिस तरह भाजपा सरकार 100 दिनों में ही उत्सव जैसा माहौल बना रही है। वह जनता को गुमराह करने जैसा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles