26.7 C
Dehradun
Sunday, June 4, 2023
spot_img

हरिद्वार के भगवानपुर में लगेगा साइलेज का तीसरा प्लांट

देहरादून।मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को विस्तार रूप दिए जाने की तैयारी चल रही है प्रदेश के कुल 13 जनपदों में से 11 पर्वतीय जनपदों यह योजना चल रही है।
देहरादून जनपद के सहसपुर ब्लॉक के अंतर्गत छरबा और शंकरपुर में साइलेज प्लांट स्थापित हैं अब इस योजना को विस्तार देने के लिए पर्वतीय जनपदों में साइलेज पर्याप्त मात्रा में पहुंचे इसके लिए हरिद्वार जनपद जनपद के भगवानपुर ब्लॉक के बहुद्देशीय सहकारी समिति चोली में साइलेज के तीसरे प्लांट लगाए जाने की तैयारी चल रही है आज साइलेज के प्रबंध निदेशक व अपर निबंधक सहकारिता श्री आनंद एडी शुक्ल ने इस बाबत आज सोमवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना निदेशालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जनपद हरिद्वार के अधिकारी वर्चुअल बैठक से जुड़े तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

शुक्ल ने बताया कि सहसपुर ब्लॉक में छरबा और शंकरपुर में साइलेज प्लांट से वर्ष 2022 – 23 में 9500 टन साइलेज की पर्वतीय जनपदों में सहकारी समितियों के माध्यम से आपूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए 20 हज़ार टन साइलेज आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। अब सभी पर्वतीय जनपदों में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना लागू होने से हरिद्वार के भगवानपुर ब्लॉक में प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, इस प्लांट में इन्फ्राट्रक्चर और अन्य खर्चो को मिलाकर ₹5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरिद्वार जनपद में मक्के के किसानों की आमदनी दुगनी कर समितियों के माध्यम से इस ब्याज के पैसे को लौटाने के लिए सशक्त प्रारूप बनाने के निर्देश दिए ।श्री शुक्ल ने बताया कि हरिद्वार के जिला सहायक निबंधक को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

मीटिंग में हरिद्वार के जिला सहायक निबंधक श्री राजेश चौहान , जिला सहायक निबंधक साइलेज श्री सुमन कुमार, भरत सिंह रावत, सहित साइलेज के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,799FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles