33.2 C
Dehradun
Thursday, April 25, 2024

सरस्वती विद्यामंदिर चिन्यालीसौड़ में होनहार भैया-बहिनों को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सम्मानित किया।

उत्तरकाशी। दसवीं-बारहवीं कक्षा के नतीजों में टॉप-20 में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के सम्मान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में बीते 21 दिसंबर को सम्मान समारोह करवाया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। कार्यक्रम के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत ही अहम है जिस देश और प्रदेश का शिक्षा और स्वास्थ्य ठीक होगा वह नि:संदेह वह प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि विद्या भारती पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है। यहां के विद्यार्थी पढ़ाई, खेल ही नहीं बल्कि संस्कारों, राष्ट,भक्ति में भी अव्वल हैं। मुख्यतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर मेधावी भैया-बहिनों में विपिन,अदिति,प्रार्थना नौटियाल,आयुष अवस्थी,समीक्षा,तनुजा,देवराज,स्मृति रमोला,शालिनी,शीतल,आर्यन,पुष्पेंद्र,अवंतिका,आयुष नेगी,सपना,साधना आदि को पुरस्कार राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में यमनोत्री विधायक संजय डोभाल,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,डोईवाला से विधायक बृजभूषण ग़ैरोला,यमनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, एससी-एसटी आयोग के पूर्व सदस्या सुश्री डॉक्टर स्वराज विद्वान,पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी नेता रामसुंदर नौटियाल,बीजेपी मंडल महामन्त्री मनोज कोहली, डीएम अभिषेक रुहेला, सोशल एक्टिविस्ट सुमन बडोनी, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल,उप प्रधानाचार्य राजेश नौटियाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles