सप्ताहांत पर नैनीताल में उमड़े हजारों सैलानी
नैनीताल। पीक ग्रीष्म सीजन के जून के पहले सप्ताहांत के मौके पर रविवार को नैनीताल सैलानियों से गुलजार रहा। सुबह से शाम तक पर्यटक स्थलों में सैलानियों का तांता लगा रहा। वहीं सैलानियों ने नौकायन और घुड़सवारी भी की। इधर नगर में भीड़ बढ़ने व पार्किंग स्थल पैक होने के बाद बिना होटल बुकिंग वाले सैलानियों के वाहन अस्थायी पार्किंग स्थलों में रोककर उन्हें शटल से नैनीताल भेजा गया।
रविवार को नैनीताल में सुबह से ही सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इसके चलते पूरे दिन शहर के सभी पर्यटक स्थल गुलजार रहे। शाम चार बजे बाद मालरोड, पंतपार्क, बोट स्टैंड, जूम लैंड, चाट बाजार, न्यू पालिका बाजार, मल्लीताल बड़ा बाजार में सैलानियों की भीड़ नजर आई।
वहीं चिड़ियाघर जाने के लिए पूरे दिन माल रोड में सैलानियों का तांता लगा रहा। पूरे दिन सभी बोट स्टैंडों में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। नैनीझील नौकाओं से पटी रही। इसके अलावा बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा और शाम को माल रोड में पर्यटकों की भीड़ रही।
रेंग रेंग कर चले वाहन, लोग परेशान
नैनीताल। रविवार को नैनीताल में सुबह से ही पर्यटकों के वाहनों की संख्या बढ़ने से नगर की सड़कों में वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को माल रोड में जाम लगने से लोग आधे घंटे तक फंसे रहे।
बिना बुकिंग सैलानियों के वाहन अस्थायी पार्किंग में रोके
नैनीताल। रविवार को सुबह नगर के सभी पार्किंग स्थल पैक हो गए जिसके चलते पर्यटकों के वाहन सड़क के किनारे पार्क होने लगे। इस पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए बिना होटल बुकिंग वाले सैलानियों को अस्थायी पार्किंग में रोका। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि करीब 11 बजे से शटल सेवा से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया।
- Advertisement -