17.7 C
Dehradun
Thursday, March 23, 2023
spot_img

परिवहन मंत्री चंदन राम दास मेदांता रेफर

देहरादून। उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास की स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली मेदांता के लिए रेफर किया गया है। खबर है कि परिवहन मंत्री को एयर लिफ्ट कर दिल्ली मेदांता के लिए भेजा जाएगा। उधर मैक्स प्रबंधन का कहना है कि परिवहन मंत्री को भेजा नहीं जा रहा है, बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले जा रहे हैं।
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश के मंत्री, नेता व उनके परिजन कितना विश्वास करते हैं, इसकी बानगी है कि उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास को अब दिल्ली मेदांता के लिए एयर लिफ्ट किया जाएगा। मंत्री चंदन राम दास के करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है। दूसरी तरफ मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्हें भेजा नहीं बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले जा रहे हैं। यानि ये कहना गलत नहीं होगा कि परिवहन मंत्री के परिजनों को उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर यकीन नहीं है। मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री चंदन राम दास की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हल्का हार्ट अटैक आने की आशंका जताई गई है। हालांकि इससे जुड़े दूसरे टेस्ट होने के बाद ही इसकी पूरी तरह से पुष्टि हो पाएगी। बता दें कि मंत्री चंदन राम दास का विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। इसके बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कैबिनेट मंत्री को सांस लेने में दिक्कत और घबराहट की शिकायत के बाद मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अब मैक्स अस्पताल में से भी उन्हें मेदांता दिल्ली के लिए ले जाया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,742FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles