10.9 C
Dehradun
Thursday, December 12, 2024

दो बाइक चोर राजस्थान से गिरफ्तार

ऋषिकेश। पुलिस ने दो बाइक चोरों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर आरोपी पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि 17 मई को मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के अटाली व्यासी निवासी सुनील सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि 13 मई की रात को उनकी मोटरसाइकिल पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के पास से चोरी हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि दो युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए हैं। दोनों झज्जर हरियाणा के रहने वाले हैं। लेकिन चोरी के बाद राजस्थान में छिपे हुए हैं.मुनिकी रेती थाना प्रभारी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, जिसमें कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पाण्डेय के साथ तीन सिपाहियों को टीम को गिरफ्तारी के लिए भेजा। गिरफ्तारी के लिए गई टीम द्वारा दोनों चोरों को राजस्थान पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुनिकी रेती लाया गया। यहां से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं, पकड़े गए चोरों का नाम जयंत धनखड़ पुत्र सुरेंद्र (निवासी ग्राम डाबला थाना सदर झज्जर, जिला झज्जर, हरियाणा) और अमित सोनी पुत्र दिनेश (निवासी आर्य नगर, सवेरा स्कूल के निकट थाना सिटी झज्जर, जिला झज्जर, हरियाणा) हैं। जिन्हें कस्बा बहरोड़, जनपद भिवाड़ी राजस्थान से कल 23 जून को को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles