उत्तरकाशी जिले की आवासीय बस्ती के आसपास गुलदार की चहलकदमी दिखी। गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी के पास डुडु ढंगार नामक स्थान पर भी दो गुलदार एक साथ देखे गए। इसके बाद से क्षेत्रवासी आतंकित हैं।
स्थानीय निवासी संजीव रतूड़ी ने बताया कि गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु में अचानक गुलदार आ गया। हमने एक और गुलदार को अपने फोन में कैद किया था जब गाड़ी थोड़ा पीछे की। जनपद मुख्यालय के निकट तेखला में भी हर दिन गुलदार घूमता दिखाई देता है।