26.7 C
Dehradun
Sunday, June 4, 2023
spot_img

उत्तरकाशी में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर हंगामा, सड़क के डामर को लेकर मुखर दिखे ग्रामीण

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ विकासखंड के अन्तर्गत कोटबागी गाँव की सडक का निर्माण कार्य सुलीठांग बाजार क्षेत्र से न होने से गुस्साए ग्रामीणों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई कार्यालय मे तालाबंदी कर जमकर धरना प्रदर्शन किया।

कोट-बागी के गांवों के लिए शक्तिपुरम कालोनी चिन्यालीसौड़ से स्वीकृत सडक पर वर्ष 2019 से निर्माण और डामरीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई चिन्यालीसौड़ द्वारा करवाया जा रहा है। और सडक के सुरूवाती हिस्सा सुलीठांग बाजार में पीएमजीएसवाई द्वारा डामरीकरण कार्य न होने से बाजार में सडक बदहाल की स्थिति में है ,जिससे स्कूली बच्चों और बाजार आने वाले अन्य लोगों को खासकर बरसात में दिक्कतों का सामना करना पडता है, ग्रामीणों और व्यापारियों ने पहले भी विभाग से शिकायत और धरना प्रदर्शन किया था परन्तु विभाग ने सडक सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं किया।

सोमवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएमजीएसवाई कार्यालय मे तालाबंदी कर विभाग के खिलाफ ढोल-दमाउ के साथ जोरदार प्रर्दशन कर धरना प्रर्दशन किया, और जबतक सुलीठांग बाजार मे डामरीकरण का कार्य न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।प्रदर्शनकारियों मे पुर्व प्रमुख बिजेन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल रावत, पूर्व विधायक प्रत्याशी यमुनोत्री मनोज कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी, ग्राम प्रधान बिशन लाल,बिजेंद्र कोहली, सतपाल बिष्ट, मेहरबान नेगी, नरेंद्र नेगी, बिक्रम रावत, पूर्ण बिष्ट, दयाराम यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,799FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles