19.2 C
Dehradun
Thursday, March 23, 2023
spot_img

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के घर के पास धरने पर बैठे कनक धनाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

ऋषिकेश। विधानसभा के भीतर नियुक्तियों के मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर अनियमितता के आरोप लगाए जा रहे हैं। उत्तराखंड जन एकता पार्टी की ओर से गुरुवार को काबीना मंत्री के आवास का घेराव करने की घोषणा की गई थी। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद कनक धनाई पुलिस प्रशासन की आंख बचाकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के पास धरने पर बैठ गए। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को विधानसभा में पिछले दरवाजे से नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति देने का आरोप लगाया। करीब 15 मिनट बाद धरना दे रहे कनक की जब पुलिस को भनक लगी तो पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मंत्री आवास की ओर दौड़ पड़े। मौके पर अपने समर्थकों के साथ धरना दे रहे कनक धनाई को पुलिस ने जबरन वहां से उठा लिया। उनके समर्थकों ने इस तरह शांतिपूर्ण धरना दे रहे कनक की गिरफ्तारी का मौके पर विरोध किया। करीब 100 मीटर तक पुलिस कनक धनाई को हाथ पैर पकड़ कर उठाकर ले गई। बाद में उसे कोतवाली की गाड़ी में बिठा कर आईडीपीएल पुलिस चौकी भेज दिया गया। कनक के साथ आठ अन्य समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, रायवाला थाना प्रभारी भूवनचंद्र पुजारी, रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,743FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles