देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का इसी महीने जनवरी के अंतिम सप्ताह में सेवाकाल का समय पूरा हो रहा है। राज्य में अगला चीफ सेकेट्री में कौन होगा?इसको लेकर ब्यूरोक्रेट्स में सुबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि चीफ सेक्रेटरी पद की कुर्सी किस वरिष्ठ आईएएस अफसर को मिलेगी इस बात पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है। लेकिन तय है की वरिष्ठ आईएएस अफसर राधा रतूड़ी अगली सीएस बन सकती है।
Ground 0 के सूत्रों की मानें तो नौकरशाही में बदलाव को लेकर आईएएस राधा रतूड़ी को सरकार अगला चीफ सेक्रेटरी नियुक्त कर सकती है। आईएएस राधा रतूड़ी वर्तमान में अपर मुख्य सचिव गृह का पद संभाल रही है। यदि राधा रतूड़ी को राज्य का सीएस बनाया गया तो वे उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। एसीएस राधा रतूड़ी ईमानदार छवि की आईएएस अफसर हैं इसलिए उन्हें पुष्कर धामी सरकार मुख्य सचिव का पद पर नियुक्त कर सकती है।आईएएस राधा रतूड़ी 1988 बैच की सबसे सीनियर आईएएस अफसर हैं। हालांकि राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 मार्च 2024 को खत्म हो रहा है लेकिन वे सीएस बनी तो उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पसंद अफसर में हैं और वह गैरविवादित अफसर मानी जाती हैं, इसके साथ ही उन्हें राज्य में सादगी पसंद अफसर माना जाता रहा है।
राधा रतूड़ी के सीएस बनते ही उत्तराखंड में एक साथ दो नए रिकॉर्ड बनेंगे। पहला वह राज्य की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी होंगी। दूसरा राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला अफसर होंगी जिनके पति राज्य के डीजीपी रह चुके हैं। गौरतलब है कि राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी भी राज्य के डीजीपी रह चुके हैं। जबकि राज्य में अभी तक कोई भी आईएएस और आईपीएस दंपत्ति इन दो पदों पर नहीं रहा है।