उत्तरकाशी। अतिवृष्टि से भटवाड़ी ब्लाक के स्याबा गांव में भूस्खलन हो रहा है, जिससे नलूणा तक संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव में राशन की कमी होने लगी है। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
गांव के सुरेंद्र सिंह राणा ने संपर्क मार्ग को फिर से बनाने की मांग की है। ग्राम स्याबा से नलूणा और स्याबा से सौरा तक जाने वाली संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। स्याबा से सौरा जाने वाली सड़क जितराली नामक तोक में बुरी तरह से खराब है। इंटर कॉलेज सौरा में पढ़ने वाले 45 से 50 विद्यार्थी संपर्क मार्ग खराब होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें शासन और प्रशासन से ग्रामीणों को लालटेन और तिरपाल देने का अनुरोध किया।