ग्रामीण पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर
बड़कोट। फूलचट्टी-खरसाली मोटर मार्ग, जो खरसाली को यमुनोत्री हाईवे से जोड़ता है, मलबा और भू-धंसाव के कारण कई जगह बंद पड़ा हुआ है। सड़क की दुर्दशा को सुधारने के लिए लगभग एक सप्ताह से कोई प्रयास नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को लगभग पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी है।
खरसाली गांव के सुरेश लाल, गिरीश लाल और नीरज तोमर ने बताया कि जनपद में हो रही बारिश के कारण करीब तीन किमी लंबे फूलचट्टी-खरसाली मोटर मार्ग में कई स्थानों पर मलबा पड़ा है। वहीं, सड़क एक सप्ताह से बंद है
क्योंकि कई स्थानों पर भू-धंसाव हुआ है. फिर भी, लोक निर्माण विभाग सड़क को खोलने की कोशिश नहीं कर रहा है। सड़क बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों से पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ी है। फूलचट्टी से खरसाली के होटलों में कई पर्यटक सीधे जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ है। जेई अरविंद रावत ने बताया कि सड़क पर लगातार मलबा और बोल्डर आने के कारण सड़क को खोला जाना मुश्किल हो रहा है।