देहरादून। जोशीमठ के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी साझा करते हुए प्रेस वार्ता की , इस दौरान उन्होंने बताया कि जोशीमठ में हो रहे पानी का रिसाव घटा है कल तक पानी का रिसाव 123 लीटर पर मिनट था जो आज 100 लीटर पर मिनट तक घट गया है ।
अब तक जोशीमठ के 258 परिवारों के 865 सदस्यों को विस्थापित किया जा चुका है , जोशीमठ का अध्ययन कर रही सभी तकनीकी संस्थाओं के डायरेक्टर के साथ वहां के हालातों को लेकर चर्चा भी की गई है साथ ही सभी संस्थाएं गहनता से मामले की जांच कर पाए और एक ठोस निष्कर्ष तक पहुंच सके जिसके लिए संस्था की ओर से बनाई हुई रिपोर्ट को आपस में साझा करने के निर्देश भी दिए गए हैं , साथ ही जोशीमठ के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता पर रखने के लिए भी सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है ।
साथ ही एनटीपीसी की टनल जोशीमठ की स्थिति के लिए अब तक जिम्मेदार नहीं मानी गई है , अब तक ऐसे कोई भी तथ्य निकलकर सामने नहीं आए हैं जिनसे जोशीमठ की त्रासदी को सीधे तौर पर जोड़ा जा सके ।
रंजीत सिन्हा , सचिव आपदा प्रबंधन